दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 'वीडियो बम' फेंका है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी और आप नेता मुकेश गोयल का कथित सटिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. इसके जवाब में गोयल ने सफाई दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा, देखें वीडियो.
The Bharatiya Janata Party has thrown a 'video bomb' ahead of the Delhi Municipal Corporation elections. BJP has released the video of the alleged sitting operation of AAP leader Mukesh Goel, close aide of Chief Minister Arvind Kejriwal. In response to this, Goyal has given clarification. Watch video.