scorecardresearch
 
Advertisement

कमाल की तकनीक: चेहरे का ज्यादातर ह‍िस्सा कवर होने पर भी आसान होगी पहचान

कमाल की तकनीक: चेहरे का ज्यादातर ह‍िस्सा कवर होने पर भी आसान होगी पहचान

देश में जब भी दंगे या फिर भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाएं होती हैं, तब सबसे महत्वपूर्ण होता है आरोपियों की शिनाख्त करना लेकिन कई बार आरोपी अपना चेहरा और पहचान छुपाकर रखते हैं जिससे उन्हें ढूंढने और पहचानने में बहुत लंबा समय लगता है. ऐसे में इजरायल की एक कंपनी "कॉरसाइट" ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो उन आरोपियों की भी शिनाख्त करेगा जिन्होंने अपना चेहरा, आंख और पहचान छुपाई हुई है. देखिए दिल्ली से आजतक रिपोर्टर तेजश्री पुरंदरे की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement