कोविड-19 महामारी की वजह से लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. अधिकतर राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद थे. कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद अब देश में फिर से स्कूल खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक सितंबर यानी आज से कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. दिल्ली में आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. आजतक संवाददाता मिलन शर्मा ने कुछ बच्चों से बात की है, जो इतने लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर आज आए थे. कुछ लड़कियों ने आजतक से बताया कि आज काफी बारिश भी हो रही थी और हमारे इलाकों में पानी भी भरा हुआ था, उसके बावजूद हम स्कूल आए हैं. साफ तौर पर बच्चों में उत्साह देखा गया और इतने समय के बाद दोस्तों से मिलने का भी बच्चों में एक अलग ही उत्साह था. देखें ये रिपोर्ट.