कोरोना संक्रमण के दौर में बुधवार को सादगी के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गई. इस बार लोग पूजा पंडालों में शामिल नहीं हो पाएंगे. दिल्ली में सीआर पार्क दुर्गा पूजा पंडालों के लिए जाना जाता है. हर साल जहां सीआर पार्क में 10 फुट दुर्गा की प्रतिमा लगती थी, इस साल सिर्फ 5 फुट की प्रतिमा के साथ पंडाल तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं के लिए ज्यादर चीजें ऑनलाइन कर दी गई हैं. पूजा स्थल पर सिर्फ समिति के लोगों को ही जाने दिया जा रहा है. इस वीडियो में देखें कैसे सीआर पार्क में इस साल होगा दुर्गा पूजा का जश्न.