देश की राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है. दिल्ली के सरोजनी नगर में जिस तरह से लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं, उससे कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है. क्यूंकि सरोजनी नगर में 2 गज की दूरी और मास्क का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. आजतक से बातचीत में सरोजिनी नगर के व्यापारियों ने बताया कि इस भीड़ को देखकर डर तो लगता है कि कहीं फिर से सरकार लॉकडाउन ना लगा दें. हम अपने दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हैं. लेकिन बाहर जो भीड़ है, पब्लिक है उसे रोकना तो प्रशासन का काम है. हम दुकानदार अपनी सेफ्टी के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन पब्लिक कुछ नहीं कर रही. पब्लिक की इस लापरवाही से तो कोरोना का खतरा बढना लाजमी है. देखें ये वीडियो.