गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अवैध प्रवासियों और अपराध के विरुद्ध सख्ती से कदम उठाने का निर्णय लिया है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता गैंग्स और नशे के कारोबार को समाप्त करना होगा. अक्षम पुलिस थानों पर सख्ती से कार्रवाई होगी. 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. डीसीपी स्तर के अधिकारी थाने में जनसुनवाई कैंप आयोजित करेंगे, जिसमें आम जनता की शिकायतों का समाधान होगा.