दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने परीसीमन ड्राफ्ट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग में जाकर गहरी आपत्ति दर्ज करवाई. इस पर आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विशेष धर्म, विशेष समुदाय और विशेष जाति के लोगों को ऐसे देखा गया है जैसे वो केंद्र शासित सरकार के खिलेफ रहे हों और उन्हें बांदने की कोशिश की गई है. देखें और क्या बोले अनिल चौधरी.