दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) काफी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. आज के central pollution control board bulletin के अनुसार, दिल्ली का औसत 24 घंटे का AQI 493 है, जो कि इस सीजन का सबसे ज्यादा Air Quality Index है. ऐसे में आइए जानते हैं वो कारण जो Delhi-NCR में प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं.