आजतक एक ऐसी दुकान गया जिसके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि यहां शहर या यहां तक कि देश में सबसे स्वादिष्ट समोसा परोसा जाता है. यह राजदीप सरदेसाई के एक वायरल ट्वीट के जवाब में था, लेकिन जिस चीज ने हमें चौंका दिया वह थी समोसे की कीमत. देखिए क्या है खास इस 40 रुपए के समोसे में.