राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल बोले- दिल्लीवाले सावधानी बरतें नहीं तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. दिल्ली में कोरोना की ये चौथी वेव है. और ये बेहद खतरनाक है. दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं. देखें वीडियो.
Amid an alarming rise in cases in Delhi. CM Arvind Kejriwal holds a press conference and brief about the COVID situation in the national capital. CM says the surge in cases this time is worse than what Delhi saw during the third peak. Delhi has registered a single-highest day spike of 10,732 new Covid-19 cases in the last 24 hours as per the health department. Watch the video to know more.