scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi visits Jahangirpuri: ओवैसी पहुंचे जहांगीरपुरी, मौके पर पुल‍िस ने जाने से रोका

Owaisi visits Jahangirpuri: ओवैसी पहुंचे जहांगीरपुरी, मौके पर पुल‍िस ने जाने से रोका

असदुद्दीन ओवैसी जो लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे है कि भाजपा सिर्फ मुसलामानों के विरुद्ध बुलडोजर से कार्यवाही कर रही है, आज जहांगीरपुरी पहुंचे जहां सुबह जेसीबी बुलाकर प्रशासन के द्वारा तोड़ फोड़ की गयी थी. पुलिस ने पहले ही तय कर लिया था की किस रास्ते से ओवैसी पहुंचेंगे और कहां तक उनको जाने की इजाजत दी जाएगी. ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा और कहा की बिना नोटिस दिए की गयी है कार्रवाई. ओवैसी के अनुसार आज जहांगीरपुरी में बुलडोजर से की गयी कार्रवाई असंवैधानिक है. देखें ये वीडियो.

Asaduddin Owaisi, the AIMIM leader who is constantly questioning the BJP over its bulldozer politics claiming that it is meant for one community only went to Jahangirpuri. Earlier this morning the illegal construction around the violence area of Jahangirpuri was demolished by the administration. Watch this video.

Advertisement
Advertisement