scorecardresearch
 
Advertisement

'बाबा का ढाबा' का वीड‍ियो हुआ वायरल, अगले द‍िन उमड़ी ऐसी भीड़ क‍ि कम पड़ गया खाना

'बाबा का ढाबा' का वीड‍ियो हुआ वायरल, अगले द‍िन उमड़ी ऐसी भीड़ क‍ि कम पड़ गया खाना

राजधानी द‍िल्ली के एक बुजुर्ग कपल का ए‍क मार्म‍िक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ. इसमें बुजुर्ग कपल की कहानी सुनकर पूरा देश पसीज गया. दिल्‍ली में ढाबा चलाकर परिवार का गुजारा करने वाला यह कपल तंगी से गुजर रहा है, क्‍योंकि कोरोना के चलते बाबा के ढाबे पर अब कोई खाना खाने नहीं आता. वीडियो सामने आने के 24 घंटे के अंदर ही लोगों की भारी भीड़ उनके ढाबे पर नजर आई. आलम यह रहा कि दोपहर के पहले-पहले ही ढाबे काे सारा खाना खत्म हो गया. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा.

Advertisement
Advertisement