Delhi Jahangirpuri Violenceछ दिल्ली पुलिस ने जहांगीपुरी हिंसा केस में अंसार को साजिश का सूत्रधार बताया है. साथ ही आरोप है कि अंसार ने ही शोभायात्रा में लोगों से बहसबाजी की और फिर हमले के लिए उकसाया. पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले ही उसे शोभायात्रा के रूट की खबर हो चुकी थी लेकिन अभी ये साफ नहीं है वो अकेले साजिश में था या गोली चलाने वाला असलम भी उसके साथ साजिश में शामिल था. इस दौरान अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जहांगीरपुरी हिंसा का बांग्लादेशी कनेक्शन बताया जा रहा है जिसके बाद से इस नए खुलासों से सनसनी मची हुई है. देखें ये वीडियो.
Two days after communal clashes broke out in Delhi's Jahangirpuri during a Hanuman Jayanti procession now 21 has arrested. Watch this video to know who all are the main accused.