दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी गई थी जिसके बाद भी छात्र स्क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हो गए थे. फिलहाल आर्ट्स कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.
A large number of security personnel have been deployed outside the Faculty of Arts, Delhi University, as students' outfits NSUI-KSU are set to screen the BBC documentary on Prime Minister Narendra Modi on Friday.