scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Protest Bharat Band, Delhi Traffic: भारत बंद से चरमराई व्यवस्था, पुलिस जांच के चलते नोएडा बॉर्डर पर जाम

Agnipath Protest Bharat Band, Delhi Traffic: भारत बंद से चरमराई व्यवस्था, पुलिस जांच के चलते नोएडा बॉर्डर पर जाम

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. इसमें कई संगठन शामिल हैं. पिछले कई दिनों से प्रदर्शन के नाम पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इसमें सरकारी संपत्ति से तोड़फोड़, आगजनी आदि शामिल है. प्रदर्शनकारी अबतक कई ट्रेनों और बसों को आग के हवाले कर चुके हैं. दिल्ली में आज प्रदर्शन के चलते अलर्ट है. इस वजह से कई जगहों पर बैरिकेड लगे हैं. इस वजह से अक्षरधाम के पास भारी जाम लग गया है. गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी जांच हो रही है. देखें ये पूरी खबर.

In order to curb Agnipath protest, Bharat Bandh has been called in the country. This has hit the vehicular traffic on several key roads in Delhi and neighbouring states of Uttar Pradesh and Haryana after strict police checking at the borders. Massive traffic jam was witnessed on the busy roads. Police is on high alert mode. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement