दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए सबसे प्रदूषित हॉट-स्पॉट में से एक आनंद विहार में शहर का सबसे बड़ा (24 मीटर) स्मॉग टॉवर बन रहा है. हालांकि फील्ड इंजीनियरो पर इसे समय पर खत्म करने का दवाब है. आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के करीब बन रहे सबसे बड़े एंटी स्मॉग टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 40 पंखे लगे हैं. एक इंजीनियर ने बताया कि हवा का स्तर खराब से बेहद खराब हुआ तो पहियों की रफ्तार भी उसी हिसाब से बढ़ेगी. ये अमेरिकन तकनीक से बनाया गया है यानि हवा का स्तर खराब होने पर सबसे ऊपरी हिस्सा प्रदूषित हवाओं को सोखकर टावर के बीच वाले हिस्से में फेंकेगा और बीच वाला इसे नीचे पंखो वाले हिस्सो में फेंकेगा. देखें आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.