scorecardresearch
 
Advertisement

'Ghazipur Mandi क्यों बंद की, CM Kejriwal को चिट्ठी लिखूंगा', Bird Flu पर Giriraj Singh

'Ghazipur Mandi क्यों बंद की, CM Kejriwal को चिट्ठी लिखूंगा', Bird Flu पर Giriraj Singh

दिल्ली में बर्ड फ्लू के दस्तक के बाद से राज्य सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है और जिंदा पक्षियों के आयात पर भी रोक लगा दी गई है. कौओं और बत्तखों में वायरस की पुष्टि की गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पूछूंगा कि गाजीपुर मुर्गा मंडी को क्यों बंद किया गया है. 2006 से देश में बर्ड फ्लू आया है. देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. देखें वीडियो.

Bird Flu confirmed in Delhi, other 9 states. All the tests sent from Delhi to Bhopal lab tested positive. Earlier, the Delhi Government has closed Ghazipur Murga Mandi in view of the Bird Flu outbreak in the country. Meanwhile, Union Minister Giriraj Singh says he will write a letter to the Delhi CM Arvind Kejriwal and ask, Why Ghazipur Mandi has been closed? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement