scorecardresearch
 
Advertisement

'जल्द से जल्द सिसोदिया की गिरफ्तारी हो', जासूसी केस में CBI को मंजूरी मिलने पर बोली बीजेपी

'जल्द से जल्द सिसोदिया की गिरफ्तारी हो', जासूसी केस में CBI को मंजूरी मिलने पर बोली बीजेपी

दिल्ली शराब घोटाले के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक और कानूनी झटका लगा है. जासूसी केस में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया पर सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'जल्द से जल्द सिसोदिया की गिरफ्तारी हो और केजरीवाल को भी जांच के दायरे में लिया जाए'.

After Delhi liquor policy case, Deputy Manish Sisodia is into new trouble after Ministry of Home Affairs gave consent to CBI for registering case in espionage case. BJP has strongly reacted to this and said that Sisodia should be arrested soon.

Advertisement
Advertisement