दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लिनिक की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलने पर विचार कर रही है. ऐसे में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव होने की संभावना है.