scorecardresearch
 
Advertisement

Tajinder Bagga released: तेजिंदर बग्गा की आधी रात मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद र‍िहाई, मना जश्न

Tajinder Bagga released: तेजिंदर बग्गा की आधी रात मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद र‍िहाई, मना जश्न

दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता तेजिंतर सिंह बग्गा को आखिरकार पंजाब पुलिस की हिरासत से निकाल लाई. आधी रात को गुरुग्राम में मजिस्ट्रेट के घर तेजिंदर बग्गा की पेशी हुई और उन्हें घर भेज दिया गया. बग्गा की वापसी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर जश्न मनाया. मेडि‍कल रिपोर्ट में बग्गा के शरीर पर चोट के कुछ निशान हैं. बग्गा ने मजिस्ट्रेट को बताया कि हिरासत के दौरान उन्हें पीठ और कंधे में चोट आई है. मजिस्ट्रेट ने बग्गा की सुरक्षा के आदेश दिए हैं. तेजिंदर बग्गा की घर वापसी की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं, वहीं तेजिंदर बग्गा ने पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

BJP leader Bagga released after produced in front of Magistrate at her residence in Gurugram. After the day long drama, BJP leader Bagga was produced in front of the Dwarka Duty Magistrate at her residence in Gurugram in midnight.

Advertisement
Advertisement