दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. वर्मा का दावा है कि केजरीवाल की काली रंग की कार ने उनके कार्यकर्ताओं को कुचल दिया, जिससे एक कार्यकर्ता की टांग टूट गई. प्रवेश वर्मा ने कहा कि वे घायल कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है.