scorecardresearch
 
Advertisement

छठी मैया भईली सहैया.. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के फैसले पर गाया गाना

छठी मैया भईली सहैया.. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के फैसले पर गाया गाना

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी (Chhath Puja Ban) लगाने के बाद मचा बवाल अब शांत हो सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को चिट्ठी लिखी है. इसमें केजरीवाल ने उनसे कहा है कि कोरोना अभी काबू में है, ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की अनुमति दी जाए. दिल्ली सरकार के इस कदम पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुशी जाहिर की है. मनोज तिवारी ने छठ पर गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार किया. देखें

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday wrote to LG Anil Baijal, urging him to allow Chhath puja celebrations as the Covid situation in Delhi is under control. He requested Baijal to call a meeting of the Delhi Disaster Management Authority (DDMA) as soon as possible to grant permission for Chhath celebrations. BJP MP Manoj Tiwari has expressed happiness over this move of Delhi government.

Advertisement
Advertisement