दिल्ली में नवरात्र और ईद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी विधायक मांग कर रहे हैं कि नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद रखी जाएं और ईद पर सिर्फ सेवइयां खाई जाएं. उनका कहना है कि नवरात्र हिंदू आस्था का पर्व है और मंदिरों के सामने मीट की दुकानें खुलने से भावनाएं आहत होती हैं. देखिए.