scorecardresearch
 
Advertisement

Video: बुलडोजर वाले एक्शन से नाराज BJP MLA केतकी सिंह, दी तहसील जला देने की धमकी

Video: बुलडोजर वाले एक्शन से नाराज BJP MLA केतकी सिंह, दी तहसील जला देने की धमकी

अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है. माफियाओं और नेताओं के अवैध कब्जों पर बेधड़क एक्शन जारी है. लेकिन इस एक्शन से बलिया में BJP विधायक केतकी सिंह आग बबूला हो गईं. केतकी ने तहसीलदार के सामने ही तहसील जलाने की धमकी दे दी. कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था. इससे केतकी सिंह नाराज हो गईं. BJP विधायक ने कहा कि आपके पास बुलडोजर की ताकत थी तो आप उसे ले आए. हमारे पास संतों की ताकत है. देखें पूरा वीडियो.

Bulldozer is in full action in UP over the illegal construction of politicians and mafias. But BJP MLA Ketki Singh got angry with this action. She reached the office of the Tehsildar and threatened to burn down the tehsil. She said that if you had the power of a bulldozer, then I have the power of saints. Watch the video.

Advertisement
Advertisement