दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने के बाद से बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. दरअसल, दिल्ली विद्युत विनिमायक आयोग यानि DERC ने दिल्ली के अलग-अलग डिस्कॉम के लिए पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट यानि PPAC में 10 जून से बढ़ोतरी कर दी है. सबसे बड़ी बात ये है कि दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग बिजली दरें होंगी. इसे लेकर बीजेपी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आजतक से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वह देशभर में ढिंढोरी पीट रहे हैं कि दिल्ली में फ्री बिजली मिल रही है. देखें बीजेपी विधायक से खास बातचीत.