कृषि कानून और किसानों का प्रदर्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल की गई है. पहली याचिका दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को हटाने पर, दूसरी प्रदर्शनकारी किसानों को बुनियादी सुविधाएं देने पर और तीसरी किसानों को दिल्ली आने देने को लेकर. सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि- कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. जिसे लेकर किसान और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है. वीडियो में देखें किसान आंदोलन पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी का क्या कहना है.
The deadlock between center-farmers continues against the three farm acts which were passed by the Parliament of India. Farmers Protest and Farm Laws matter reached to the apex court. SC hearing PIL's on this matter. Meanwhile, BJP Aparajita Sarangi says protesters on Delhi borders do not represent all farmers. Watch the video to know more.