Delhi violence: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई जिसके बाद से ही इलाके में पेट्रोलिंग जारी है. इस पूरे मामले को लेकर FIR भी दर्ज कराइ जा चुकी है. फिर के मुताबिक शोभायात्रा बिलकुल शांति से निकली थी लेकिन बाद में अचानक हुए पथराव के बाद दो गुटों ने एक दुसरे पर हमला बोल दिया. इस पूरे मामले में करीब 8 पोलिसवाले भी ज़ख़्मी हुए है. इस बीच अब बीजेपी सांसद हंसराज हंस का बयान भी सामने आया है उन्होंने हिंसा की घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.