भाजपा नेता परवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के जाट आरक्षण के दांव पर पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली की देहात की सीटों पर AAP को एक भी सीट न मिलने की संभावना है. वर्मा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की देहात में लोकप्रियता खो चुके हैं और अब जब वहां जाएंगे तो लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे. वर्मा ने केजरीवाल पर नई दिल्ली सीट हारने के डर से झूठे आरोप लगाने का भी आरोप लगाया.