दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बंगले के खर्च पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने सीएम के बंगले पर 45 करोड़ खर्चा का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि 6 किश्तों में करीब 45 करोड़ खर्च हुए. करोड़ों के परदे हैं, करोड़ों के कालीन हैं. शपथ पत्र का सवाल, 45 करोड़ खर्च पर जो बवाल मचा हुआ है उस पर बीजेपी ने AAP के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.