दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की युवा ओर महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली के फ्लैग स्टॉफ रोड पर अपने पूर्व सरकारी आवास को छोड़ते समय 12-12 लाख की टॉयलेट सिस्टम गायब कर दिया. इस विवाद पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित घर के बाहर धरना दिया और मांग की कि केजरीवाल यह स्पष्ट करें. जनता 12 लाख की टॉयलेट सीट को देखना चाहती है.