प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी में अपने भाषण के दौरान रेवड़ी कल्चर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था. जिसको लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम के इस बयान को लेकर निशाना साधा तो वहीं अब बीजेपी ने आम आदपी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. आजतक से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताना चाहता हूं 1993 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तो तब भी फ्री शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य सेवा लोगों को मिल रही थी'. देखें बीजेपी प्रवक्ता ने और क्या कहा.