scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Jahangirpuri Violence: 'दंगों में AAP शामिल', दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल पर हमलावर हुई बीजेपी

Delhi Jahangirpuri Violence: 'दंगों में AAP शामिल', दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल पर हमलावर हुई बीजेपी

हमेशा की तरह दंगे पर सियासत भी शुरू हो गई है. एक तरफ एआईएआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर केंद्र और दिल्ली दोनों सरकारों से सवाल पूछा है. ओवैसी ने ट्वीट किया कि जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में तशद्दुद के वाक़िआत आम हो गए हैं. क्या इन तमंचा-धारियों पर 'आर्म्स एक्ट' नहीं लगेगा? आपकी पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, सब के सब मुसलमान हैं. क्या हथियार लेकर खुलेआम घूमना, मस्जिदों को नापाक करने की कोशिश करना अब जुर्म नहीं रहा? देश की राजधानी में सरकार की ओर से एक तरफ़ा कार्रवाई से दुनिया को क्या पैग़ाम दिया जा रहा है? वहीं अब दूसरी तरफ दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हुई है. देखें वीडियो.

Politics has intensifies over Delhi's Jahangirpuri Violence. On one hand BJP is targeting AAP for the clashes and on the other hand AIMIM chief Owaisi is targeting Central government for this. Watch this video to know more

Advertisement
Advertisement