बीजेपी कार्यकर्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने केजरीवाल को भ्रष्टाचार, नोन-परफॉरमेंस और दिल्ली की स्थिति खराब करने का ज़िम्मेदार ठहराया है. खासतौर पर भाजपा कार्यकर्ता ने 12 लाख रु की टॉयलेट सीट का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया. इसका ज़िक्र करते हुए उन्होंने केजरीवाल की जवाबदेही पर सवाल खड़े किए और भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर रोष व्यक्त किया. यह विरोध राजनीतिक माहौल को गरमाने वाला है और दिल्ली में राजनीति का नया मोड़ लेकर आया है.