शराब घोटाले में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है. गुजरात रवाना होने से पहले सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास बीजेपी के संदेश आया है कि आप तोड़कर आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. जिसके बाद बीजेपी मनीष सिसोदिया पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. देखें ये वीडियो.
BJP and AAP are slamming each other on the Delhi Excise policy. Manish Sisodia says that BJP has offered him to join the party to get free from all these cases after BJP targeted Minister by doing a press conference. Watch this video.