कोरोना के कहर के बीच देश में म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) तेजी से पांव पसार रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में ब्लैक फंगस के अब तक 8,848 मामले सामने आए हैं और 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित कर दिया है. दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आजतक से बात की. देखें
Mucormycosis is a fungal infection and is being reported among the patients recovering from Covid-19 as they suffer from depressed immunity due to high doses of steroids. Hospital in Delhi have reported a rise in the number of black fungus. In this video, watch what Delhi health minster Satyendra Jain said.