देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस की बीमारी भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए बनाए गए सारे स्पेशल वार्ड फुल हो गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अब कोविड से ज्यादा फंगस के मरीज आ रहे हैं. ब्लैक फंगस के ज्यादातर मामले कोविड मरीजों या कोविड से ठीक हो चुके मरीजों में ज्यादा देखी जा रही है. देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.