scorecardresearch
 
Advertisement

'जबरदस्ती जलाया गया बच्ची का शव', देखें Delhi रेप केस में पीड़ि‍ता की मां का बयान

'जबरदस्ती जलाया गया बच्ची का शव', देखें Delhi रेप केस में पीड़ि‍ता की मां का बयान

राजधानी दिल्ली के ओल्ड नांगल में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है. यही नहीं बच्ची की मौत के बाद श्मशान के पुजारी ने शव का जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया. मासूम बच्ची की नृशंस हत्या मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. साथ ही इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी होगी. इससे पहले बुधवार सुबह ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस बीच पीड़ि‍ता की मां ने इस पूरे मामले पर क्या कहा, देखिए.

A nine-year-old girl in Delhi was allegedly raped, murdered, and forcibly cremated by the accused. The incident took place in Nangal village of Delhi Cantonment area. The investigation is going on and few arrests have been made in this case. Watch the video to know what the victim's mother revealed in this case.

Advertisement
Advertisement