scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer Action in Delhi: 'हम हिंदू हैं मैडम..., हम सबका रोजगार गया', बुलडोजर ऐक्शन पर लोगों में छटपटाहट

Bulldozer Action in Delhi: 'हम हिंदू हैं मैडम..., हम सबका रोजगार गया', बुलडोजर ऐक्शन पर लोगों में छटपटाहट

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार सुबह से जबरदस्त गहमागहमी रही. जहांगीरपुरी में घर से लेकर अवैध दुकानों तक पर सख्ती का हथौड़ा चल गया है. एमसीडी ने यहां की मस्जिद के बाहर बने अवैध हिस्से को ढहा दिया. ज‍िसे लेकर सुबह से ही सुरक्षाबलों का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला. कुल म‍िलाकर बुलडोजर का एक्शन अब दिल्ली में भी शुरू हो गया है. स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध करते नजर आए. 3 घंटे तक जहांगीरपुरी में जबरदस्त घटनाक्रम चलता रहा और अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. ज‍िसपर सुप्रीम कोर्ट ने फ‍िलहाल स्टे-ऑर्डर लगा दिया. देखें ये वीडियो.

Jahangirpuri in Delhi has seen a lot of action since this morning. Some parts of a mosque, as well as houses, shops, and illegal constructions, were demolished. An extensive police presence was deployed in Jahangirpuri. Bulldozer operations are now officially underway in the capital. Take a look.

Advertisement
Advertisement