सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर ब्रेक लग गया है. कल मामले की अगली सुनवाई होगी. वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी याचिका और उन्होंने जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन को असंवैधानिक कार्यवाही बताया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पहुंचने के बाद एमसीडी ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में भी बुलडोज़र कार्यवाही के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है. देखें ये वीडियो.
Bulldozer's action in Jahangirpuri has been put on hold by the Supreme Court. Another hearing will take place tomorrow. According to Dushyant Dave, a senior lawyer, the bulldozer action was unconstitutional. The Supreme Court has ordered to keep the Jahangirpuri situation as it is until further hearing.