scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer Action In Delhi: द‍िल्ली में फ‍िर चला बुलडोजर, इस इलाके में हटाए अत‍िक्रमण

Bulldozer Action In Delhi: द‍िल्ली में फ‍िर चला बुलडोजर, इस इलाके में हटाए अत‍िक्रमण

आईटीओ में पुराने पुलिस हेडक्वार्टर के पीछे और सबसे बड़े कब्रिस्तान से सटे पक्के निर्माण पर एमसीडी का बुलडोजर चला. करीब 40 सालों से अनिल की 2 फ्लोर की दुकान थी, लेकिन अब टूट रही है. अनिल का दावा है की इससे संबंधित मामला हाई कोर्ट में पेंडिंग है और सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियां होने की वजह से वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं. राजिंदर यादव की 5 बेटियां हैं और चाय की दुकान के सहारे ही उनको पालपोस रहे थे लेकिन अब दुकान टूटने पर उनके सामने पांचों बेटियो की चिंता सताने लगी है. दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को यहां आईटीओ कब्रिस्तान के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ पहुंचे. देखें राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement