scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer Action In Delhi: तिलकनगर, घिटोरनी, लोधी रोड में आज हटेंगे अतिक्रमण, द्वारका में चली JCB

Bulldozer Action In Delhi: तिलकनगर, घिटोरनी, लोधी रोड में आज हटेंगे अतिक्रमण, द्वारका में चली JCB

दिल्ली में आज फिर एक्शन बुलडोजर शुरू हो गया है. द्वारका सेक्टर तीन में अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं. आज लोधी रोड, घिटोरनी और नजफगढ़ के कुछ इलाकों में बुलडोजर दौड़ने वाला है. डेमोलिशन के लिये टीम तैयार है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के आसपास भी बुलडोजर एक्शन के लिये तैयार है. 4 मई को करणी सिंह शूटिंग रेंज से डेमोलिशन ड्राइव की शुरूआत हुई थी. 13 मई तक ऑपरेशन बुलडोजर चलने वाला है. दिल्ली का प्रशासन पिछले कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. इसके तहत दिल्ली के कुछ खास इलाकों को चुना गया है. इन क्षेत्रों में दिन के हिसाब से पहुंचकर टीम अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

The administration of Delhi has been running an anti-encroachment campaign continuously for the last few days. Under this, certain areas of Delhi have been selected. By reaching these areas day by day, the team is carrying out anti-encroachment action.

Advertisement
Advertisement