Bulldozer in Delhi: दिल्ली में बुल़डोजर मॉडल की जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. जहांगीरपुरी के बाद बाकी अतिक्रमण वाले इलाकों में भी एक्शन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कल शाहीन बाग में सर्वे किया गया था और आज जसोला-बदरपुर इलाकों में कार्रवाई की तैयारी है. कल SDMC के मेयर खुद इन इलाकों के दौरे पर पहुंचे थे, और बुलडोजर एक्शन की बात कही थी. इस दौरान कल शाहीन बाग इलाके में सर्वे किया गया था इसके बाद आज इलाके में अफरातफरी का आलम है. कई जगहों से लोगों ने खुद ही अपने अवैध कब्जे खाली करने शुरु कर दिए. देखें वीडियो.
Bulldozer in Delhi: After Jahangirpuri, it is believed that now Shaheen Bagh to face bulldozers soon. Watch this video to know what officials have to say?