Jahangirpuri: जहांगीरपुरी में बुलडोजर से फुटपाथ, सड़क पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा यह जानकारी आई है. इससे पहले इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि क्या किसी आरोपी के घर को भी वहां गिराया जाएगा? इसपर अब आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिल्ली के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि वो जहांगीरपुरी में बस सुरक्षा के लिए हैं इसके अलावा बाकी काम MCD संभालेगी। इस वीडियो में देखें पुलिस बल तैनाती को लेकर और क्या बोले.
Bulldozer drive begins in Jahangirpuri amid heavy police deployment after clashes took place in the same area on Hanuman Jayanti.