Shaheen Bagh Bulldozer Drive: दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर वाले एक्शन की तैयारी है. साउथ एमसीडी ने सर्वे करा लिया है और तोड़फोड़ के लिए पुलिस से मदद मांग ली है. शाहीन बाग वही जगह है जहां CAA और NRC को लेकर भारी विरोध हुआ था. महिलाओं का सबसे लंबा आंदोलन भी शाहीन बाग में चला और 55 दिनों तक चक्काजाम रहा था जिसकी वजह से हाइवे तक बंद रहा. साउथ एमसीडी की मानें तो शाहीन बाग में बने अवैध निर्माण को हटाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और अब इंतजार 9 मई यानि सोमवार का है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट.
Bulldozer action is being planned in Delhi's Shaheen Bagh. South MCD has sought help from the police for the anti-encroachment drive. Shaheen Bagh is the same place where there was a huge protest regarding CAA and NRC. There had been a ruckus that lasted 55 days in Shaheen Bagh due to which the highways remained closed. Watch this video.