Bulldozer in Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीनबाग में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर तैयार है और पुलिस भी फोर्स देने को तैयार है. पहले अतिरिक्त फोर्स की तैनाती को लेकर मामला अटका था. अब एसडीएमसी पूरी तरह से अभियान के लिए तैयार है. 9 मई की तारीख पहले से ही शाहीन बाग के लिए तय थी. MCD के कर्मचारी शाहीन बाग पहुंच चुके हैं. उनके सबके हाथों में लाल रंग का रिबन बांधा गया है. ताकि उनकी पहचान हो सके. बुलडोज़र वाली कार्रवाई देखने के लिए देखें ये वीडियो.
The anti-demolition drive in Shaheen Bagh is going to start on Monday Morning. Meanwhile Red Ribbon tied to MCD employees so that there should not be any attack on them. Watch this video to know more.