scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri: मस्जिद के सामने का गेट भी तोड़ा, बुलडोजर के एक्शन का VIDEO

Jahangirpuri: मस्जिद के सामने का गेट भी तोड़ा, बुलडोजर के एक्शन का VIDEO

जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर MCD ने कार्रवाई की. जिनकी संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, वे लोग रोते नजर आए. लोगों ने MCD की कार्रवाई का विरोध भी किया. इस बीच न सिर्फ घर बल्कि जहांगीरपुरी में मौजूद जामा मस्जिद के गेट पर भी बुलडोजर चला है. बुधवार सुबह ही 7 बुलडोजर जहांगीरपुरी पहुंचे थे. सड़कों पर पड़े सामान को हटाया जाने लगा है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करीब 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए. देखें मस्जिद के गेट टूटने का वीडियो.

During the Anti-encroachment drive not only the house but also the gate of Jama Masjid in Jahangirpuri has been bulldozed. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement