दिल्ली के महरौली में घरों को तोड़ा जा रहा है. जिन मकानों पर बुलडोजर चल रहा है उन्हें अवैध बताया जा रहा है. जिस घर को बनाने के लिए जिंदगी भर की कमाई लगा दी उसी घर को अब लोगों की आंखों के सामने तोड़ा जा रहा है. महरौली में कई आशियानों उजड़ चुके हैं, कई और उजड़ेंगे क्योंकि डीडीए ने नोटिस दिया है कि अवैध कब्जा या तो खुद तोड़ दो नहीं हम तोड़ देंगे.
Delhi Development Authority (DDA) is running its demolition drive in Mehrauli where the illegal constructions are being demolished one after the other. This demolition driver has also stirred politics. Watch ground report.