scorecardresearch
 
Advertisement

Rinku sharma murder केस की जांच अब करेगी Crime Branch, अब तक पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी

Rinku sharma murder केस की जांच अब करेगी Crime Branch, अब तक पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय युवक रिंकू शर्मा की हत्या की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. दिल्ली पुलिस ने इसका मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. रिंकू शर्मा के दोस्त और चश्मदीद बाबू ने बताया की उसकी बर्थ डे पार्टी में रिंकू और सचिन की कहासुनी हुई थी. वहीं परिवार का आरोप है कि हत्या राम मंदिर के लिए चंदा मांगने के विवाद में हुई है. परिवार ने कहा कि अगस्त में ही झगड़ा शुरु हो गया था. देखें ये वीडियो.

Rinku Sharma, a 25-year-old BJP's Yuva Morcha worker and member of Vishva Hindu Parishad (VHP) was stabbed to death by his neighbors in Delhi's Mangolpuri area. Now Delhi police have handed over this investigation to CBI. . Delhi Police has so far arrested five people in this case. Watch Video.

Advertisement
Advertisement