scorecardresearch
 
Advertisement

PM की मीटिंग के लाइव टेलिकास्ट पर सरकार नाराज! देखें Kejriwal सरकार ने क्या सफाई दी

PM की मीटिंग के लाइव टेलिकास्ट पर सरकार नाराज! देखें Kejriwal सरकार ने क्या सफाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना की बैठक को लाइव साझा करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खेद जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के संबोधन को इस वजह से साझा किया गया क्योंकि ऐसा न करने का कोई आदेश नहीं था, फिर भी किसी को असुविधा हुई तो उसके लिए खेद है. दरअसल सूत्रों के अनुसार आज पीएम की मीटिंग के लाइव टेलीकस्ट पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद ये बयान जारी किया गया. देखें वीडियो.

Chief Minister Arvind Kejriwal has regretted for live telecasting the Corona meeting live with Prime Minister Narendra Modi. On this Chief Minister's office said that the chief minister's address was shared live because there has never been any instruction, written or verbal, from the central government that the said interaction could not be shared live. However, if any inconvenience was caused we highly regret that.

Advertisement
Advertisement