देश की राजधानी Delhi में एक बार फिर Modi Sarkar और Kejriwal Sarkar के बीच अधिकारों की जंग छिड़ गई है. इसके पीछे की वजह है Modi Government द्वारा Parliament में लाया गया एक Bill. Modi Government बीते दिनों Parliament में एक Bill लेकर आई जिसके तहत Delhi LG के अधिकार बढ़ाए जाएंगे. इस Bill का नाम है GOVERNMENT OF NATIONAL CAPITAL TERRITORY OF DELHI (AMENDMENT) BILL, 2021. इसी Bill का विरोध अब Arvind Kejriwal की सरकार कर रही है और इस बिल को AAP government के अधिकार दबाने वाला Bill बता रही है. तो क्या है NCT Bill और इसे लेकर क्या आपत्तियां हैं जानने के लिए देखिए ये वीडियो.